Politalks.News/Rajasthan/GulabChandKataria. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया हाल ही में घाटोल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में दिए अपने बयान पर अभी भी कायम हैं. कटारिया ने कहा कि वे अपनी बात पर अभी भी कायम हैं, कांग्रेस के दो धड़ों के भीतर ज्वालामुखी सुलग रहा है और जिस दिन विधायकों का गणित बराबर बैठते ही लावा को रास्ता मिला, उसी दिन यह सरकार चली जाएगी. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर कटारिया ने कहा कि डोटासरा पहले अपनी मरती हुई पार्टी को संभाल लें तो ज्यादा अच्छा होगा.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने जिंदगी में कभी भी पद की मियाद बढ़ाने के लिए काम नहीं किया. मेरी पार्टी क्या निर्णय करती है, उसकी चिंता छोड़ पहले अपनी मरती हुई पार्टी को संभाल लें डोटासरा तो ज्यादा अच्छा होगा. कटारिया ने कहा कि हमारे यहां न गुटबाजी चलती है और न कोई कर सकता है. बीजेपी बहुत अनुशासित पार्टी है और इसीलिए हम दो से 300 तक पहुंचे हैं. पार्टी चाहेगी तो मुझे पद छोड़ने में आधा मिनट भी नहीं लगेगा.
यह भी पढ़ें: 6 महीने में गहलोत सरकार गिरने वाले कटारिया के बयान पर डोटासरा और खाचरियावास ने किया बड़ा पलटवार
कटारिया ने आगे कहा कि प्रदेश कांग्रेस के भीतर ही ज्वालामुखी सुलग रहा, गरम लावा भीतर इकट्ठा होता जा रहा है और जिन दिन लावे को रास्ता मिला, ये फटेगा. इस शासन में गांव गांव में त्राहि-त्राहि मची हुई है जिसके कारण आने वाले पंचायतीराज चुनाव के नतीजे इस सरकार को डुबोने वाले होंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कपिल सिब्बल पर दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए गुलाबचंद कटारिया ने आगे कहा कि कपिल सिब्बल और चिदम्बर सच बोल रहे हैं और उन नेताओं को मुख्यमंत्री चुप रहने की नसीहत दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सच को अनुशासनहीन मानने वाली पार्टी और सरकारें ज्यादा दिन तक नहीं टिकती. कटारिया ने कहा कि गांव-गांव में त्राहि-त्राहि मची हुई है और यही कारण है कि पंचायतीराज चुनाव के नतीजे इस सरकार को डुबोने वाले होंगे.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वे अपने पद को बचाने के लिए कभी कोशिश नहीं करते. कटारिया ने पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को नसीहत देते हुए कहा कि डोटासरा अगर पहले अपनी मरती हुई पार्टी को संभाल लें तो ज्यादा अच्छा होगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर उनकी पार्टी कहेगी तो वे पद छोड़ने में आधा मिनट भी नहीं लगाएंगे.
यह भी पढ़ें: भाजपा ने जारी किया ‘कांग्रेस का काला चिट्ठा’, कांग्रेस का पलटवार- वोट के लिए कुछ भी कर सकती है बीजेपी
बता दें, बांसवाड़ा के घाटोल में पंचायत चुनाव की तैयारियों के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि मैं दावे से कहा सकता हूं कि आने वाले 6 महीनों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिर जाएगी. इस पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा था कि गुलाब चंद कटारिया जी को लेकर उनकी पार्टी में बहुत नाराजगी है. उनकी पार्टी में ही उनको नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने की साजिश हो रही है. उनकी ही पार्टी के लोग यह कवायद कर रहे है.