कोरोना पर बयानबाजी तेज, सीएम गहलोत बोले- प्रोटोकॉल का पालन करें तो राजेंद्र राठौड़ ने लगाए बदइंतजामी के आरोप

​सर्दियों के साथ कोरोना की दूसरी लहर का आगमन, फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, प्रदेश में 19 हजार से अधिक है एक्टिव मरीजों की संख्या, अस्पतालों में बैड की कमी को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना

Ashok Gehlot Vs Rajendra Rathore
Ashok Gehlot Vs Rajendra Rathore

Politalks.News/Rajasthan/Covid19. राजस्थान में कोरोना महामारी को लेकर बयानबाजी तेज हो चली है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी को गंभीरता से न ​लेने की बात कहते हुए हैल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की, वहीं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर अस्पतालों में बदइंतजामी के गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान दोनों नेताओं ने आमजन से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की. दोनों नेताओं ने प्रदेशवासियों से कोविड-19 को हराने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सीएम आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान में कोरोना को लेकर लोगों से सतर्क रहने के अपील की. सीएम गहलोत ने कहा कि जो लोग अभी भी कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और ढिलाई बरत रहे हैं, वे ही सीरियस हो रहे हैं. एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कृपया इस महामारी को हल्के में न लें, हैल्थ प्रोटोकॉल्स का गंभीरता से पालन करें. हमें और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

इधर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए गहलोत सरकार पर बदइंतजामी के आरोप लगाए. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकारी बदइंतजामी इस कदर है कि बेड के इंतजार में मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राठौड़ ने राजस्थान सरकार से अस्पतालों में बेड की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है.

राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेशवासियों से कोरोना की गाइडलाइन के साथ साथ अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना की अपील की. उन्होंने कहा कि समस्त नागरिकों से भी आग्रह है वे कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना में कोई कोताही नहीं बरतें, मास्क अनिवार्य रूप से पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. राठौड़ ने कोविड-19 को हराने में प्रदेश की जनता से सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान ​करते हुए कहा कि हम सब साथ मिलकर ही कोरोना को हरा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी जयंती पर सीएम गहलोत का राजस्थान की महिलाओं को ‘मातृत्व पोषण योजना’ का तोहफा

गौरतलब है कि राजस्थान में सर्दियों की दस्तक के साथ ही कोरोना की दूसरी लहर शुरु हो गई है. इसी के चलते नियंत्रण में आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से तेजी आ गई है. कुछ समय पहले तक प्रतिदिन नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार से नीचे आ गई थी, वहीं अब हर रोज दो हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 2100 से अधिक कोरोना मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार से अधिक है जबकि 2101 की मौत हो चुकी है. कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2.32 लाख है जिनमें से 2.10 लाख मरीज रिकवर हो चुके हैं.

Leave a Reply