कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 100 दिनों के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कि हमने आपके 100 दिनों का ट्रेलर देखा लेकिन पूरी फिल्म नहीं देखनी है. दरअसल नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड (Jharkhand) के रांची शहर में आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई, मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा तथा जम्मू कश्मीर के विकास के उपायों सहित अपनी सरकार के पहले 100 दिनों में उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा था, ‘इन सभी मामलों में देश ने अभी उनकी सरकार का बस ट्रेलर देखा है. पूरी फिल्म तो अभी बाकी है.’
अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आर्थिक विकास दर गिर गई है और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है जिसको देखते हुए अब इस सरकार की ‘पूरी फिल्म’ को नहीं देखा जा सकता.
सोशल मीडिया पर ट्वीट पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि 100 दिनों का कार्यकाल ट्रेलर और फिल्म अभी बाकी है. जीडीपी की दर 5 फीसदी है. राजस्व संग्रह पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी कम है. उपभोग कम है. वाहनों की बिक्री में 10 महीनों से गिरावट है. जीएसटी संग्रह कम है और निवेश घट गया है. बेरोजगारी दर बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है. अब हमें बाकी फिल्म नहीं देखनी है.’
PM : 100 days a trailer , film to Abhi baki hai
Down
1) GDP 5%
2) Revenue collections up 1% ( down from 22% last year )
3) consumption
5) Auto sales ( 10th straight month )
6) GST collections
7) InvestmentsUP
Unemployment : 8.2%
Hamein baki film nahin dekhni !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 13, 2019
मोदी 2.0 सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल को विस्तृत तौर पर समझाते हुए कपिल सिब्बल ने लिखा, ‘
विषम – अराजकता
तबरेज अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
गणित – आइंस्टीन – गुरुत्वाकर्षण
निर्यात में 6 फीसदी की गिरावट
सुप्रीम कोर्ट: कश्मीर में आपकी बैठकों के बाद कोई सार्वजनिक खुलासा नहीं
ऑटोमोबाइल संकट: उबेर और ओला को दोष साझा करना चाहिए
अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है.’
Trailer :
Odd – Even chaos
Tabrez Ansari died of a heart attack
Maths – Einstein – gravity
Exports down 6%
Supreme Court : No public disclosure after your meetings in Kashmir
Automobile distress : Uber and Ola must share the blame
Abhi to sirf trailer hai !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 14, 2019
इसके साथ ही अपने एक अन्य ट्वीट में कपिल सिब्ब्ल ने कहा, ‘मोदीजी आप ओम और गाय पर राजनीतिक रूप से आरोपित बयानों के बजाय हमारे विश्वविद्यालयों के बारे में चिंता करें. 2012 के बाद पहली बार शीर्ष 300 विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग सूची में कोई भारतीय विश्वविद्यालय नहीं है, उस मामले पर काम करें तो बेहतर.’
Modiji : Instead of politically charged statements on Om and the Cow worry about our Universities !
First time since 2012 :
No Indian University in the in the top 300 World University Rankings list (Times Higher Education )
Get to work on issues that matter
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 12, 2019