पॉलिटॉक्स न्यूज/एमपी. कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद ट्वीटर के जरिए ज्योतिराधित्य सिंधिया पर जमकर वार हो रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश इकाईयों के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सिंधिया को न सिर्फ जमकर लताड़ा जा रहा है, बल्कि तीखी हमला भी हो रहा है. एक ओर कांग्रेस ने सिंधिया को ट्वीट करते हुए ‘माफियाराज’ कहते हुए कमलनाथ सरकार के गिरने की बधाई दी तो सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने सिंधिया ‘मिस्टर विभीषण’ कहकर संबोधित किया.
एमपी: 15 साल बाद मिली सत्ता 15 महीनों बाद 15 दिन चले सियासी घमासान के बाद छिन गई
दरअसल, 18 साल कांग्रेस में बिताने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके पीछे पीछे सरकार में 6 मंत्रियों सहित 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के चलते कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई और शुक्रवार को सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कांग्रेस नेताओं सहित अलग अलग राज्यों की कांग्रेस इकाईयों ने सिंधिया को ट्वीटर पर घेरना शुरु कर दिया. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा…
मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 20, 2020
इसके बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केवल एक लाइन में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘जनता की हार गयी-बीजेपी की जीत गयी’.
जनता हार गई,
बीजेपी जीत गई।— MP Congress (@INCMP) March 20, 2020
वहीं सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने सिंधिया को ‘मिस्टर विभीषण’ कहते हुए लिखा
मिस्टर विभीषण,
"सत्य मेव जयते" राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है, आप इसे बदनाम मत करो।
"सत्ता मेव जयते" आपका आदर्श वाक्य देश हमेशा याद रखेगा..।— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 20, 2020
एक और ट्वीट करते हुए पटवारी ने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा ‘सरकार गिरी है, हौसले अभी भी जिंदा है..फिर लड़ेंगे फिर जीतेंगे’
सरकार गिरी है, हौसले अभी भी जिंदा है..।
– फिर लड़ेंगे फिर जीतेंगे..। pic.twitter.com/ZgoXOj95rW— Jitu Patwari Office (@JituP_office) March 21, 2020
एमपी छत्तीसगढ़ ने ट्वीट करते हुए सिंधिया पर हमला करते हुए लिखा ‘बस करो महाराज-मुबारक हो माफ़ियाराज.
बस करो "महाराज"
मुबारक हो "माफ़ियाराज" https://t.co/WHA0qMgdMy— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 20, 2020
वहीं हिमाचल कांग्रेस ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के सीएम के रूप में कमलनाथ जी ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस उनके साथ खड़ी है क्योंकि भाजपा इस सरकार को गिराने के लिए सभी हथकंडे अपना रही थी. हम लोकतंत्र के इन हत्यारों के खिलाफ लड़ते रहेंगे.’
As the CM of Madhya Pradesh, #Kamalnath Ji resigns, #Congress stands by him as the BJP uses all tactics to bring down this Government. We will keep fighting against these killers of democracy.#BJPMafiaReturns pic.twitter.com/vDlQ4p1YVQ
— Himachal Pradesh Congress Sevadal (@SevadalHP) March 20, 2020