ट्वीटर से सिंधिया पर हो रहा वार, कांग्रेस ने कहा ‘मुबारक हो माफ़ियाराज’

जीतू पटवारी ने सिंधिया को 'मिस्टर विभीषण' कहकर संबोधित किया तो एमपी कांग्रेस ने कहा 'जनता हार गई और जीत गई बीजेपी', वहीं हिमाचल कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र का हत्यारा

पॉलिटॉक्स न्यूज/एमपी. कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद ट्वीटर के जरिए ज्योतिराधित्य सिंधिया पर जमकर वार हो रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश इकाईयों के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सिंधिया को न सिर्फ जमकर लताड़ा जा रहा है, बल्कि तीखी हमला भी हो रहा है. एक ओर कांग्रेस ने सिंधिया को ट्वीट करते हुए ‘माफियाराज’ कहते हुए कमलनाथ सरकार ​के गिरने की बधाई दी तो सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने सिंधिया ‘मिस्टर विभीषण’ कहकर संबोधित किया.

एमपी: 15 साल बाद मिली सत्ता 15 महीनों बाद 15 दिन चले सियासी घमासान के बाद छिन गई

दरअसल, 18 साल कांग्रेस में बिताने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके पीछे पीछे सरकार में 6 मंत्रियों सहित 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के चलते कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई और शुक्रवार को सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कांग्रेस नेताओं सहित अलग अलग राज्यों की कांग्रेस इकाईयों ने सिंधिया को ट्वीटर पर घेरना शुरु कर दिया. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा…

इसके बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केवल एक लाइन में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘जनता की हार गयी-बीजेपी की जीत गयी’.

वहीं सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने सिंधिया को ‘मिस्टर विभीषण’ कहते हुए लिखा

एक और ट्वीट करते हुए पटवारी ने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा ‘सरकार गिरी है, हौसले अभी भी जिंदा है..फिर लड़ेंगे फिर जीतेंगे’

एमपी छत्तीसगढ़ ने ट्वीट करते हुए सिंधिया पर हमला करते हुए लिखा ‘बस करो महाराज-मुबारक हो माफ़ियाराज.

वहीं हिमाचल कांग्रेस ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के सीएम के रूप में कमलनाथ जी ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस उनके साथ खड़ी है क्योंकि भाजपा इस सरकार को गिराने के लिए सभी हथकंडे अपना रही थी. हम लोकतंत्र के इन हत्यारों के खिलाफ लड़ते रहेंगे.’

Leave a Reply