ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह और नितिन गडकरी का ‘चंबल प्रागेस वे’ के लिए जताया आभार, ट्वीट कर कहा- पूर्व की कांग्रेस सरकार ने चंबल के विकास, प्रगति और उन्नति को गति देने के लिए बनने वाले ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, उसे आज मप्र सरकार ने ‘चंबल प्रागेस वे’ के नाम से तुरंत बनाने का निर्णय लिया है, मैं समूचे ग्वालियर- चंबल अंचल की ओर से मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं

Pti11 03 2020 000124b 770x433
Pti11 03 2020 000124b 770x433
Google search engine