जोधपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के निवास पर पहुंचे सचिन पायलट, हाल में हुआ था जसवंत सिंह का निधन, जसोल निवास पर जसवंत सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, रामेश्वर डूडी भी हैं साथ, मीडिया के समक्ष बोले पायलट-‘जसवंत सिंह जसोल ने देश के लिए बहुत कुछ किया, एक फौजी होने के नाते उनकी अलग थी एक गरिमा, उनके जाने से राजनीति क्षेत्र को हुई बड़ी क्षति, अलग अलग पदों पर रहकर बहुत सारा काम किया जसवंत सिंह ने, पार्टी और राजनीति से उपर उठकर बेहद खास कामों को भी दिया था अंजाम

Sachin Pilot At Jodhpur
Sachin Pilot At Jodhpur
Google search engine