पायलट प्रकरण पर जितिन प्रसाद और प्रिया दत्त ने जताया दुख, गोविंद सिंह डोटासरा बने नए पीसीसी चीफ

कल (बुधवार) सुबह 10 बजे सचिन पायलट करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि क्या होगा पायलट का अगला कदम

Sachin Pilot Rajasthan
Sachin Pilot Rajasthan

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच गहलोत सरकार का बचना तो लगभग दिखाई दे रहा है लेकिन पार्टी से बगावत कर चुके सचिन पायलट के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी हो सकती हैं. पायलट को डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद अब उनको कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी हटाया जा सकता है. यही वजह है कि देशभर में कांग्रेस के युवा नेता एक-एक कर सामने आकर अपनी भावनाएं प्रकट करने लगे हैं. पहले जितिन प्रसाद ने पायलट को खोने पर दुख का इजहार किया और उसके बाद प्रिया दत्ता ने इसके पार्टी के लिए सही नहीं बताया.

‘दिग्गज युवा नेताओं को खो रही है कांग्रेस’

कांग्रेस पार्टी की पूर्व सांसद और अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने कहा कि किसी का महत्वकांक्षी होना गुनाह नहीं है. प्रिया ने सिंधिया और पायलट के बारे में कहा कि जिन लोगों ने सबसे मुश्किल घड़ी में कठिन परिश्रम किया, उनका कांग्रेस पार्टी से रुख्सत होना वाकई दुखदायी है. प्रिया ने सिंधिया की तरह ही पायलट को एक अच्छा दोस्त बताया, प्रिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘एक और मित्र पार्टी छोड़ रहे हैं, सचिन और ज्योतिरादित्य, दोनों सहकर्मी और अच्छे मित्र हैं, दुर्भाग्य से पार्टी ने बड़ी संभावनाओं वाले दोनों दिग्गज युवा नेताओं को खो दिया.’

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं, पूरी व्यवस्था है बीजेपी की, भाजपा ने ही किया गुमराह: गहलोत

बता दें, दिग्गज अभिनेता और प्रिया दत्त के पिता सुनील दत्त भी आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे थे. बहरहाल, प्रिया ने यह कहते हुए पायलट का बचाव किया कि अगर कोई महत्वाकांक्षी है तो इसमें बुरा क्या है? उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे नहीं लगता है कि महत्वाकांक्षी होना गलत है. उन्होंने (सिंधिया और पायलट ने) सबसे कठिन घड़ी में कठिन मेहनत की थी.’

पायलट ने किया पूर्ण समर्पण के साथ काम

इससे पहले जितिन प्रसाद ने भी ट्वीट कर पायलट पर लिए गए फैसले को लेकर अपने मायूसी का इजहार किया. जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘सचिन पायलट सिर्फ मेरे साथ काम करने वाले शख्स नहीं, बल्कि मेरे दोस्त भी हैं. कोई इस बात को नहीं नकार सकता कि इन दिनों उन्होंने पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया है. उम्मीद करता हूं कि ये स्थिति जल्द सुधर जाएगी, दुखी भी हूं कि ऐसी नौबत आई.’

उधर ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि कल (बुधवार) सुबह 10 बजे सचिन पायलट प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि पायलट का अगला कदम क्या होगा.

गौरतलब है कि आज सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे. इसके बाद पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें डिप्टी सीएम पद से हटा दिया. उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिए गए हैं. गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें: पायलट ही थे मुख्यमंत्री पद के सही दावेदार, दिल्ली में चाटुकारिता करके गहलोत बन गए CM- बेनीवाल

बता दें, गोविंद सिंह डोटासरा इससे पहले सीकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. डोटासरा राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री भी हैं. विधायक गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस का मया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं हेम सिंह शेखावत सेवादल के नए प्रदेश मुख्य संगठक होंगे. तीनों पदों पर नियुक्ति की घोषणा पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में रणदीप सुरजेवाला ने घोषणा की.

इससे पहले, कांग्रेस की प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की है. आयकर विभाग, ईडी का सहारा लिया गया. धनबल और बाहुबल के दुरुपयोग से कांग्रेस विधायकों को खरीदा गया. सचिन पायलट और कुछ मंत्री बीजेपी के जाल में दिग्भ्रमित हो गए हैं. पायलट राजस्थान की सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं.

Leave a Reply