यूपी में BJP के साथ नहीं बनी बात तो JDU अकेले उतरेगी मैदान में- केसी त्यागी: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू भी ताल ठोंकने को तैयार, यूपी चुनाव को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच चल रही बात जेडीयू नेता केसी त्यागी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की बात, केसी त्यागी का बयान- ‘अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बात नहीं बनती तो हम अकेले भी जा सकते हैं चुनाव में, उत्तर प्रदेश में हम पहले भी एनडीए का रहे हैं हिस्सा, यूपी में हमारे, विधायक, सांसद और मंत्री है रहे, 2017 के चुनाव में भी हम पूरी तरह से थे तैयार, लेकिन पार्टी में सर्वसहमति के बाद हमने चुनाव न लड़ने का लिया निर्णय,जिसका फायदा मिला बीजेपी को, मैंने योगी आदित्यनाथ से की है बात, नीतीश कुमार की पिछड़े समाज में पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल किया जा सकता है यूपी में, केसी त्यागी ने कहा- ‘हमारी पार्टी ने अब लिया है विस्तार का फैसला, अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बात नहीं बनती तो हम अकेले जा सकते हैं चुनाव में, बिहार में एनडीए का हिस्सा रहते हुए हम पहले भी पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में बीजेपी से अलग रहकर लड़ चुके हैं चुनाव

यूपी में BJP के साथ नहीं बनी बात JDU अकेले उतरेगी मैदान में- केसी त्यागी
यूपी में BJP के साथ नहीं बनी बात JDU अकेले उतरेगी मैदान में- केसी त्यागी
Google search engine