जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की छठी सूची की जारी, भाजपा ने इस सूची में 10 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, करनाह से मोहम्मद इदरीश करनाही, हंदवाडा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान, उधमपुर पूर्व से आर एस पठानिया, कठुआ से डॉक्टर भरत भूषण, बिशनाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा, मढ से सुरिंदर भगत को दिया टिकट, बता दें प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा मतदान, वहीं 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे



























