kirodi meena
kirodi meena

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफ़ा चुके सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, आज सवाई माधोपुर जिले के बजरिया में आयोजित रामकथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- अब तो मैं नहीं हूं मंत्री भी, मैंने दे दिया है इस्तीफा, मैंने कई बार मुख्यमंत्री को भी कह दिया कि मेरा इस्तीफा कर लो स्वीकार, क्यों तो मैंने कहा कि मैंने 45 साल तक सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, अलवर, करौली, भरतपुर, धौलपुर क्षेत्र की जनता के हर दुख दर्द में की है सेवा, मैंने पीएम मोदी से कहा था कि मैं पूर्वी राजस्थान की सातों सीट जिताउंगा, लेकिन जहां से मैं हूं एमएलए, वो सीट भी हार गया, मेरे जिले की सीट हारने के बाद मैंने घोषणा की थी कि मैं मंत्री पद से दे दूंगा इस्तीफा, इसलिए मैंने अपने मंत्री पद से दे दिया इस्तीफा और लगा हूं सच्चे मन से जनता की सेवा में, मैं नैतिकता की करता हूं राजनीति, इसलिए मैंने दे दिया इस्तीफा, मंत्री बनने पर तो मैं बन गया शिखंडी, जो करने की शक्ति थी वो भी हो गई गायब और हठिले हम्मीर जिसने अपना बचन निभाने के लिए प्राण कर दिया न्योछावर, लेकिन दुश्मन के सामने नहीं झुकाया सर, मैं भी आपको दे चुका हूं बचन, जो मैंने विधानसभा चुनावों में दिया था, मैं किसी के सामने सिर झुकाने वाला नहीं हूं, अगर सिर झुकाऊंगा तो जनता जनार्दन के सामने झुकाऊंगा, मुझे पद से नहीं है मोह

Leave a Reply