लालू के करीबी जगदानंद का बिहार RJD अध्यक्ष पद से इस्तीफा!, अब डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी: बिहार से सियासत से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी जगदानंद सिंह के पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की खबर से हड़कंप, लालू प्रसाद यादव ने इसे मंजूर करने से किया इनकार, कयासों के बीच डैमेज कंट्रोल करते हुए आरजेडी ने इस्तीफे की बात को बताया गलत, पहले बताया गया स्वास्थ्य कारणों से दिया गया इस्तीफा, हालांकि जगदानंद सिंह ने भी अब इस पर कोई बयान देने से कर दिया इनकार, पार्टी से जुडे सूत्रों का कहना है कि जगदानंद सिंह की नाराजगी है लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर, आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान हुआ था दुर्व्यवहार, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा मंच से उनका नाम लेते हुए शिकायती लहजे में की गई बात से हैं नाराज, जब तेज प्रताप के कहने पर जगदानंद सिंह को छोड़ कर सभी नेताओं ने हाथ उठाया तो तेज प्रताप ने कहा था कि ‘चाचा हैं नाराज’, किसी का नाम लिए बिना तेज प्रताप ने मंच से यह भी कहा था कि वे पार्टी में भौंकने वालों की नहीं करते हैं परवाह, जगदानंद सिंह उस दिन के घटनाक्रम से थे बेहद नाराज, पार्टी के स्थापना दिवस के घटनाक्रम को देखा जा रहा है उनके इस्तीफे से जोड़कर, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जगदानन्द सिंह के इस्तीफे से इनकार करते हुए कहा है कि किसी ने साजिश के तहत फैला दी है यह अफवाह, जगदानंद सिंह बक्सर से रहे हैं सांसद और रामगढ़ से विधायक, लालू प्रसाद यादव की सरकार में रहे जल संसाधन मंत्री, लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं जगदानंद
RELATED ARTICLES