जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद का बड़ा दावा- ज्ञानवापी में ही नहीं बल्कि मक्का में भी है मक्केश्वर महादेव: दो दिवसीय दौरे पर नागौर आए जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने दिया बड़ा बयान, ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब पर शंकराचार्य ने कहा- ‘काशी की क्या बात करते हो, हम तो मक्का तक पहुंच गए, वहां पर भी है मकेश्वर महादेव, सरकार अपने स्तर पर अगर भारत को घोषित करती है हिंदू राष्ट्र तो नेपाल-मॉरिशिस सहित दुनिया के 15 देश तैयारी में है हिंदू राष्ट्र घोषित होने की, वे सभी देश भारत के रुख की कर रहे हैं प्रतिक्षा,’ युवाओं के पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ने के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि हमें ही रखना होगा इसका ख्याल, मैं भी पढ़ा हूं दिल्ली में लेकिन पाश्चात्य संस्कृति अपने पर नहीं होने दी हावी, युवा पीढ़ी को खुद ही समझना होगा इस बात को,’ वहीं गंगा नदी को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में जनभावना को देखते हुए गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा तो दे दिया, लेकिन उसके विकास के लिए तत्कालीन सरकार की ओर से नहीं किए गए कोई प्रयास

untitled 7
untitled 7

Leave a Reply