पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति तोड़ी, वॉट्सऐप स्टेटस लगाकर दी थी धमकी, खुद को बताया BJP कार्यकर्ता: झुंझुनूं के पिलानी थाना इलाके में काजड़ा गांव के पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को कथित भाजपा कार्यकर्ता ने किया क्षतिग्रस्त, रविवार सुबह लोग पार्क में पहुंचे तो मूर्ति का चेहरा था क्षतिग्रस्त, इसके बाद मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मनजीत सिंह तंवर समेत कई लोग हो गए इकट्‌ठा, जबरदस्त आक्रोश के बीच लोगों ने की दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, दरअसल, आरोपी मुकेश गुर्जर ने पहले अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर लिखा- अब से 5 मिनट बाद पार्क में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति को तोडूंगा, कोई रोक सके तो रोक ले, थोड़ी देर बाद लोग पार्क पहुंचे तो मूर्ति का चेहरा टूटा हुआ मिला, यही नहीं खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाले बैखोफ मुकेश गुर्जर ने घटना की निंदा करने वालों को मौत की धमकी भी स्टेटस के जरिए ही दी, वहीं, घटना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने दिन में करीब 12 बजे आरोपी मुकेश गुर्जर को पकड़ लिया गुजरात पुलिस की मदद से

img 20220918 211212
img 20220918 211212

Leave a Reply