क्या ओवैसी से डर गई सरकार! मेरठ में आज होने वाली ओवैसी की जनसभा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बज चुका है बिगुल, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का आज था मेरठ दौरा, लेकिन प्रशासन ने नहीं दी जनसभा की इजाजत, जिसके बाद इस रैली को करना पड़ा स्थगित, शहर के नौचंदी ग्राउंड में होनी थी ओवैसी की जनसभा, प्रशासन द्वारा इजाजत नहीं मिलने पर पार्टी के नेता बैठे धरने पर, ओवैसी की सभा से पहले रात के समय पुलिस-प्रशासन ने इजाजत नहीं होने का हवाला हटाया टेंट, विरोध में पार्टी के नेता बैठ गए धरने पर, इस पर एसपी मौके पर पहुंचे और जिसके बाद सभा दूसरी जगह करने पर बनी सहमति, फिलहाल खबर ये है कि रैली कर दी गई है रद्द, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने इस मामले पर कहा- ‘नौचंदी मैदान जिला पंचायत और नगर निगम की है जमीन, इसलिए किसी भी जनसभा या फिर दूसरे आयोजन से पहले इन दोनों विभागों से लेनी पड़ती है इजाजत, अगर इन दो विभागों से कार्यक्रम की इजाजत नहीं है तो नियम के मुताबिक प्रशासन यहां किसी भी कार्यक्रम की नहीं दे सकता है इजाजत
RELATED ARTICLES