Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़उपचुनाव में हार के बाद अब मुख्यमंत्री को नजर आई महंगाई और...

उपचुनाव में हार के बाद अब मुख्यमंत्री को नजर आई महंगाई और सड़कों के गड्ढे- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष: हिमाचल में उपचुनावों में चारों सीटें जीतने के बाद कांग्रेस में उत्साह , कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम और भाजपा पर किए जमकर जुबानी हमले- ‘उप चुनावों में हार के बाद सीएम को महंगाई भी आई नजर और सड़कों पर गढ्ढे भी देने लगे दिखाई, पेट्रोल-डीजल के दाम हैं जरूर घटे, लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा, ना बस किराया घटा, न घरेलू गैस की कीमतें और न ही जरूरी वस्तुओं के घटे दाम’, राठौर ने 14 नवंबर से प्रदेशभर में शुरू हो रहे जन जागरण अभियान की दी जानकारी, महंगाई समेत मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएगी कांग्रेस, इस अभियान में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता करेंगे पद यात्राएं

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
क्या ओवैसी से डर गई सरकार! मेरठ में आज होने वाली ओवैसी की जनसभा को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बज चुका है बिगुल, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का आज था मेरठ दौरा, लेकिन प्रशासन ने नहीं दी जनसभा की इजाजत, जिसके बाद इस रैली को करना पड़ा स्थगित, शहर के नौचंदी ग्राउंड में होनी थी ओवैसी की जनसभा, प्रशासन द्वारा इजाजत नहीं मिलने पर पार्टी के नेता बैठे धरने पर, ओवैसी की सभा से पहले रात के समय पुलिस-प्रशासन ने इजाजत नहीं होने का हवाला हटाया टेंट, विरोध में पार्टी के नेता बैठ गए धरने पर, इस पर एसपी मौके पर पहुंचे और जिसके बाद सभा दूसरी जगह करने पर बनी सहमति, फिलहाल खबर ये है कि रैली कर दी गई है रद्द, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने इस मामले पर कहा- ‘नौचंदी मैदान जिला पंचायत और नगर निगम की है जमीन, इसलिए किसी भी जनसभा या फिर दूसरे आयोजन से पहले इन दोनों विभागों से लेनी पड़ती है इजाजत, अगर इन दो विभागों से कार्यक्रम की इजाजत नहीं है तो नियम के मुताबिक प्रशासन यहां किसी भी कार्यक्रम की नहीं दे सकता है इजाजत
Next article
उपचुनाव में मिली हार से क्या भाजपा ने लिया सबक? वसुंधरा धड़े और विरोधी खेमे से वन-टू-वन मिले प्रभारी: उपचुनाव में मिली हार के बाद हिली भाजपा! खास मिशन पर राजस्थान के दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, हार की समीक्षा के लिए पहुंचे सिंह ने माना टिकट वितरण में हुई चूक के चलते हुई हार, लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की है चर्चा की गुटबाजी ने डूबोई है राजस्थान भाजपा की लुटिया, अब क्या खास मिशन पर आए हैं अरुण सिंह? लगातार मुलाकात के दौर से तो ये ही होता है साबित, बीती रात प्रभारी अरुण सिंह ने मैडम राजे के खास सिपहसालार माने जाने वाले विधायक कैलाश मेघवाल से की मुलाकात, इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ भी रहे मौजूद, इसके बाद आज सुबह मैडम राजे के विरोधी खेमे और दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी से हुई सिंह की मुलाकात, इन दोनों मुलाकातों के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, मैडम राजे के खेमे और विरोधी खेमे के साथ चाय पर चर्चा कर रहे अरुण सिंह हैं खास मिशन पर! आलाकमान ने सभी धड़ों को एक साथ लाने का दिया है निर्देश, दिग्गज नेताओं से राजस्थान की भावी राजनीति पर हुआ मंथन या गहलोत मंत्रिमंडल में बदलाव के बीच ‘ऑपरेशन लोट्स’ की तो नहीं है तैयारी!
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img