उपचुनाव में मिली हार से क्या भाजपा ने लिया सबक? वसुंधरा धड़े और विरोधी खेमे से वन-टू-वन मिले प्रभारी: उपचुनाव में मिली हार के बाद हिली भाजपा! खास मिशन पर राजस्थान के दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, हार की समीक्षा के लिए पहुंचे सिंह ने माना टिकट वितरण में हुई चूक के चलते हुई हार, लेकिन सियासी गलियारों में इस बात की है चर्चा की गुटबाजी ने डूबोई है राजस्थान भाजपा की लुटिया, अब क्या खास मिशन पर आए हैं अरुण सिंह? लगातार मुलाकात के दौर से तो ये ही होता है साबित, बीती रात प्रभारी अरुण सिंह ने मैडम राजे के खास सिपहसालार माने जाने वाले विधायक कैलाश मेघवाल से की मुलाकात, इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ भी रहे मौजूद, इसके बाद आज सुबह मैडम राजे के विरोधी खेमे और दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी से हुई सिंह की मुलाकात, इन दोनों मुलाकातों के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, मैडम राजे के खेमे और विरोधी खेमे के साथ चाय पर चर्चा कर रहे अरुण सिंह हैं खास मिशन पर! आलाकमान ने सभी धड़ों को एक साथ लाने का दिया है निर्देश, दिग्गज नेताओं से राजस्थान की भावी राजनीति पर हुआ मंथन या गहलोत मंत्रिमंडल में बदलाव के बीच ‘ऑपरेशन लोट्स’ की तो नहीं है तैयारी!
RELATED ARTICLES