खुर्शीद के समर्थन में उतरीं महबूबा- जो धर्म के नाम पर करते हैं लिंचिंग, उनकी तुलना की जा सकती है ISIS से : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के समर्थन में उतरीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, हिंदुत्व के मुद्दे पर बोलीं महबूबा- ‘BJP और RSS जो लोगों को हैं पढ़ाना चाहते, वह ना तो हिंदू धर्म है और ना ही हिंदुत्व, जो सांप्रदायिक पार्टी हैं उसकी तुलना की जा सकती है आतंकी संगठनों से, जो धर्म के नाम पर लिंचिंग हैं करते, उसकी तुलना ISIS क्या किसी भी आतंकवादी संगठन से कर सकते हैं, हिंदुत्व कभी सांप्रदायिकता को नहीं देता बढ़ावा, यह RSS, जन संघ और BJP है जो देश में लोगों को है लड़ाना चाहते, RSS और BJP ने हिंदुत्व को कर लिया है हाईजैक, उन्हें लगता है कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म का मतलब है BJP और RSS, जो की नहीं है’, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने की थी हिंदुत्व की तुलना ISIS से, इसको लेकर भाजपा है हमलावर, लेकिन महबूबा ने भाजपा और RSS पर किया है बड़ा सियासी हमला
RELATED ARTICLES