क्या सोनू सूद थामेंगे कांग्रेस का हाथ? चंडीगढ़ में चौधरी-चन्नी के साथ हुई गुप्त मीटिंग! चर्चाओं का दौर शुरू: कोरोनाकाल में लोगों की मदद करके चर्चा में आए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद सियासत की ओर बढ़ाते कदम! शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश चौधरी और CM चरणजीत चन्नी की चंडीगढ़ में सोनू सूद के साथ हुई मीटिंग, सूत्रों का दावा- सोनू खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं या फिर उनके परिवार का कोई सदस्य चाहता है टिकट, इसके बारे में कांग्रेसी दिग्गजों ने की चर्चा, सोनू सूद मोगा के हैं रहने वाले, जहां सोनू की बहन जमीनी तौर पर राजनीति में खूब हैं सक्रिय, इस मीटिंग का न तो औपचारिक ब्यौरा दिया गया और न ही किसी ने तस्वीरें की है शेयर, एक चर्चा यह भी है कि पंजाब सरकार उन्हें बनाना चाहती है ब्रांड एंबेसडर, ताकि हाल ही में लिए गए बिजली, पेट्रोल-डीजल से जुड़े फैसलों का हो सके प्रचार, सोनू पहले भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के CM रहते पंजाब में कोरोना जागरूकता के लिए रह चुके हैं ब्रांड एंबेसडर, सोनू सूद इससे पहले AAP के संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से भी कर चुके हैं मुलाकात, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सूद पंजाब में आम आदमी पार्टी का हो सकते हैं चेहरा, लेकिन सोनू सूद हमेशा सक्रिय राजनीति में आने से करते रहे हैं किनारा
RELATED ARTICLES