कांग्रेस में हर स्तर पर जारी अंतर्कलह, 2 घण्टे में प्रचार कमेटी चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया गुलाम नबी ने: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में हर स्तर पर खुलकर सामने आने लगी है अंतर्कलह, राजस्थान में गहलोत-पायलट और छत्तीसगढ़ बघेल-सिंहदेव के बाद अब पहले से नाराज चल रहे G-23 के नेता गुलाम नबी आजाद की पार्टी से जारी अंतर्कलह आई सामने, बीते रोज जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने बड़ा सियासी परिवर्तन करते हुए अपने संगठन में कई नए चेहरों को दी थी जगह, गुलाम नबी आजाद को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया था पार्टी ने, उनके करीबी विकार रसूल वाणी को बनाया था जम्मू-कश्मीर कांग्रेस का नया प्रमुख, लेकिन चंद घंटों बाद ही आजाद ने अपने पद से दे दिया इस्तीफा, पहले तो उनकी तरफ से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा देने की बात आई सामने, लेकिन जम्मू से कांग्रेस नेता अश्विनी हांडा के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए जिस प्रचार कमेटी का गठन किया है, उसमें छोड़ दिया जमीनी नेताओं को, उनके साथ नहीं हुआ न्याय, इसी वजह से गुलाम नबी आजाद ने भी अपने पद से दे दिया इस्तीफा

is nitish eligible for pm 49
is nitish eligible for pm 49

Leave a Reply