‘बढ़ते अपराध ने जनता की नींद उड़ा दी है और मुख्यमंत्री जी, नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रहे’- गजेंद्र सिंह: प्रदेश में बढ़ रहे अपराध एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, शेखावत ने कहा- ‘मुख्यमंत्री जी, राजस्थान में ये हो क्या रहा है?,’जयपुर में वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी पालीवाल के साथ हिंसा’,’जोधपुर-पीपाड़ मार्ग पर सपरिवार यात्रा कर रहे BSF के सब-इंस्पेक्टर का उठाया मामला’,’बदमाशों द्वारा की गई मारपीट सरीखे हादसे होना कम था’ लगातार बढ़ते अपराध जनता की नींद उड़ा दी है और मुख्यमंत्री जी, नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रहे! मुख्यमंत्री जी, राजस्थान में ये हो क्या रहा है?

575202 Gajendra Singh Shekhawat
575202 Gajendra Singh Shekhawat

Leave a Reply