नेशनल हेराल्ड केस में संसद सत्र के बीच खड़गे को मिला ED का समन, भड़के कांग्रेसियों ने किया हंगामा: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस में ED ने कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिला प्रवर्तन निदेशालय का समन, समन के आधार पर ED के सामने पेश होने के लिए खड़गे पहुंचे हेराल्ड हाउस, ED खड़गे से हेराल्ड हाउस में ही करेगी पूछताछ, इससे पहले खुद को मिले समन के विरोध में मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में उठाई अपनी आवाज, खड़गे ने कहा- मुझे ED का समन मिला और उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया है, मैं क़ानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब संसद का सत्र चल रहा हो तो क्या उनका समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है?’ इसके बाद भड़के कांग्रेस सांसदों ने सदन में किया जमकर हंगामा, जिसके बाद सदन की कार्रवाई को 2 बजे तक के लिए करना पड़ा स्थगित, फिलहाल राज्यसभा की कार्रवाई हो चुकी है पुनः शुरू

संसद सत्र के बीच खड़गे को मिला ED का समन
संसद सत्र के बीच खड़गे को मिला ED का समन

Leave a Reply