बजट पर बहस के रिप्लाई में सीएम गहलोत ने फिर खोला सौगातों का पिटारा, जानें किसको क्या मिला?

प्रदेश में अब 8 लाख की सालाना आय वाले अभिभावकों के बच्चे भी अब सरकारी हॉस्टल और आवासीय स्कूलों में पढ़ सकेंगे, वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन राशि 10 से 15 हजार रुपए मासिक तथा पत्रकार चिकित्सा बीमा राशि तीन से पांच लाख रुपये वार्षिक करने की घोषणा की

Ashok Gehlot 4 Updated Final 6
Ashok Gehlot 4 Updated Final 6

Politalks.News/RajasthanBudget. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के षष्ठम सत्र के दौरान बीती 24 फरवरी को पेश किए गए बजट पर चार दिन चली पक्ष-विपक्ष की बहस के बाद गुरुवार को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहस पर अपना रिप्लाई प्रस्तुत किया. अपने रिप्लाई के दौरान भी सीएम गहलोत ने प्रदेश को चिकित्सा, शिक्षा, ग्रामीण विकास, शहरी विकास सहित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई कई सौगातें दीं. सीएम गहलोत की घोषणा के अनुसार प्रदेश में अब 8 लाख की सालाना आय वाले अभिभावकों के बच्चे भी अब सरकारी हॉस्टल और आवासीय स्कूलों में पढ़ सकेंगे.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पर बहस के रिप्लाई के दौरान पत्रकार वर्ग की शिकायत दूर करते हुए वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन राशि 10 से 15 हजार रुपए मासिक तथा पत्रकार चिकित्सा बीमा राशि तीन से पांच लाख रुपये वार्षिक करने की घोषणा की. वहीं सीएम गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा 200 सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में विज्ञान संकाय खोला जाएगा. जनजाति इलाके के किसानों को मुफ्त सोलर कनेक्शन देने की घोषणा की गई है. जयपुर के किशनपोल में सैटेलाइट अस्पताल बनाने की घोषणा भी इस दौरान सीएम गहलोत ने की.

यह भी पढ़ें: जेल में बंद बाहुबली के लिए अमरिंदर – योगी सरकार के बीच बढ़ा टकराव, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने किसानों के लिए नई किसान ई मंडी खोलने, जयपुर के चारदीवारी इलाके में सीवरेज कामों के लिए 50 करोड़ रुपए का फंड देने की घोषणा की. वहीं भरतपुर के कुम्हेर में नया नर्सिंग कॉलेज खुलेगा, उच्च शिक्षा में क्रेडिट मॉडल लागू होगा, जिसके तहत कॉलेजों में मिक्स सब्जेक्ट्स पढ़ सकेंगे. सीएम गहलोत ने अपने रिप्लाई में विधायकों की मांगों के आधार नए कॉलेज, अस्पताल, उपखंड और तहसील बनाने की घोषणा भी की हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं:

  • उदयपुर के सलूंबर उप जिला अस्पताल को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा, बूंदी के जजावर, बाड़मेर के भियाड़,चवा, भरतपुर के जलूथर,सिनसिनी, सीकर के बलारा, दौसा के मानपुर, आभानेरी, नांगल राजावतान, जोधपुर के केरू, तेना, श्रीगंगानगर के 61 एफ ब्लॉक श्रीकरणपुर, बींझबायला ब्लॉक पदमपुर, झिझिनियाली-जैसलमेर, जयपुर के रेनवाल मांझी व माधोराजपुरा, जालौर के रेवतडा और बासंवाड़ा के बडोदिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा.
  • सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों को तकनीकी विश्वविद्यालयों से संबद्ध किया जाएगा, डीडवाना में कन्या कॉलेज खुलेगा, 3 नए कृषि कॉलेज खुलेंगे, खंडार में नई मंडी बनेगी, गडरारोड और शिव में अल्पसंख्यक छात्रावास खुलेंगे.
  • कुसुम योजना के तहत जनजाति क्षेत्र में मुफ्त सोलर कनेक्शन दिए जाएंगे. वागड़ सांस्कृतिक केंद्र खोला जाएगा। 10 हजार कतिनों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा. अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम को 20 करोड़ का अुनदान दिया जाएगा.
  • राजधानी के किशनपोल में सेटेलाइट अस्पताल बनाने की घोषणा की गई. जयपुर के बस्सी, जमवारामगढ़ व फागी, दौसा के लालसोट और सीकर के लक्ष्मणगढ़ सीएचसी को उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने की घोषणा भी की गई.
  • खाजूवाला और कामां में उप जिला परिवहन कार्यालय खुलेंगे. स्वायत्त शासन में पर्यावरण प्रबंध सेल बनेगी और हनुमानगढ में 400 केवी ग्रड सब स्टेशन, बाड़मेर के भाखड़ा हिरयाली में 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन बनेगा.
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 10 नए दफ्तर खुलेंगे. 15 दिन काम पूरा करने वाले नरेगा के मजदूरों को औजारों के लिए 50 रुपए दिए जाएंगे.
  • जयपुर के तूंगा, सिरोही के जावाल, और अलवर के खेड़ली में नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे। हर जिला मुख्यालय पर स्किल टेस्टिंगव कैरियर काउंसलिंग सेंटर्स खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: इमरजेंसी गलत थी, लेकिन आज RSS जो कर रहा है उसके बाद हम चुनाव जीत कर भी कुछ कर नहीं पाएंगे – राहुल गांधी

  • शहरों के पार्कों में ओपन एयर जिम खुलेंगे. हर नगरपालिका में एक, नगर परिषद में 3 और नगर निगम क्षेत्र में 5 ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे. फतेहपुर सीकरी में नेचर पार्क बनेगा.
  • सीकर के नेछवा और भरतपुर के कामां में पीएचईडी के एक्सईएन आॅफिस खोले जाएंगे. टोडाभीम में 15 करोड़ की लागत से बायपास बनेगा. रामदेवरा के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ का प्रावधान.
  • 2 नई उपतहसील और 6 उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणाा, अजमेर के बांदनवाड़ा, जोधुपर के आगोलाई में नई उपतहसील. जयपुर में तूंगा, प्रतापगढ में सहागपुरा, उदयपुर में कुराबड़ और नया गांव, जैसलमेर में सम और सीकर में नेछवा उपतहसीलों को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा.
  • भरतपुर मेें सीकरी और उदयपुर के भिंडर में उपखंड कार्यालय खोले जाएंगे. जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में नया पुलिस थाना और सुजानगढ में नया सदर थाना खुलेगा, डीग चौकी को थाने में क्रमोन्नत किया जाएगा.
  • बस्सी और नवलगढ में नए एडीजे कोर्ट खुलेंगे. टोडारायसिंह टोंक के सिविल जज कोर्ट को एसीजेएम कोर्ट में क्रमोन्नत किया जाएगा. जोधपुर के लोहावट, बाप, भरतपुर के लखनुपरु और चूरू के बीदार में सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोले जाएंगे.
  • 200 वकीलों को नोटरी पब्लिक नियुक्त किया जाएगा, नोटरी पब्लिक के 500 नए पद स्वीकृत करने के प्रस्ताव केंद्र को भेजने की घोषणा.
  • 784 ग्राम पंचायतों में फेज मैनर में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा. नाथद्वारा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा. नए पीएचसी, पीएचसी को क्रमोन्नत करने की भी घोषणा.

Leave a Reply