कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पहुंचे जयपुर, जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर भी दिया बड़ा बयान, रंधावा ने कहा- गहलोत-पायलट एक साथ बैठक में आए थे और उस दिन 90 फीसदी बातें खत्म हो गई थी और सुलह उस दिन ही हो गई थी, आलाकमान ने दोनों नेताओं को बताया था एसेट, मंत्रियो और विधायकों के साथ करूंगा अलग से बैठक, इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति में चल रही चर्चा की सचिन पायलट पायलट बना रहे है नई पार्टी, इस पर रंधावा ने कहा- ऐसी मंशा उनकी ना पहले थी ना अब है, मुझे तो नहीं है ऐसी कोई जानकारी, मीडिया के लोगों से ही मैं सुन रहा हूं ऐसी बातें, आगे रंधावा ने भविष्य में नेताओं को जिम्मेदारी के सवाल पर कहा- कद के हिसाब से दी जाएगी नेताओं को जिम्मेदारी, वही कांग्रेस के फॉर्मूले के सवाल पर कहा- फॉर्मूला तय हो गया था, यह दोनों नेताओं को पता है तभी दोनों नेता आए थे वेणुगोपाल के साथ मीडिया के सामने