प्रदेश भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, राठौड़ ने सचिन पायलट द्वारा निकाली गई जन संघर्ष यात्रा पर कसा जोरदार तंज, कुछ दिन पहले पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ 3 मांगो को लेकर निकाली थी जन संघर्ष पदयात्रा, अजमेर से जयपुर तक पायलट निकले थे अपने समर्थकों के साथ यात्रा पर, वही इसे लेकर नेताप्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा, जन संघर्ष के लिये नहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिये थी, अब यह बात हो गई है स्पष्ठ, कैसे आलाकमान के साथ वातानकुलित कमरों में बैठ कर पायलट कांग्रेस के लिये वातानकुलित हो गए है, यह समझ रही है प्रदेश की जनता, आरपीएससी भंग व पेपरलीक के मुद्दे अब कहाँ खो गए? पायलट ने युवाओं के जिन मुद्दों की बात कही वो कहाँ है