अगर अगले 5 साल फिर योगी आए तो हम नहीं बचेंगे जिंदा- मशहूर शायर मुन्नवर राणा का बड़ा बयान: उत्तप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी हुई तेज, अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले मुन्नवर राणा ने एक बार फिर दिया बड़ा बयान, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बोले राणा- ‘बीते पांच साल तो हम बच गए, मगर अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम नहीं बचेंगे जिंदा, मरना तो वैसे ही है लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता, बीजेपी के नेता पलायन करने वालों को पश्चिम यूपी में तलाश रहे हैं, मगर मैं यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए, मुझसे कोई नहीं मिल रहा, मैं इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो चले गए करांची’, मुन्नवर राणा के इस बयान के बाद उत्तरप्रदेश की सियासत का गरमाना है तय, इससे पहले भी राणा ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना की थी तालिबानी आतंकियों से, राणा के इस बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने हजरतगंज थाने में दी थी तहरीर, जिस पर पुलिस ने कर लिया था केस दर्ज

मुन्नवर राणा का बड़ा बयान
मुन्नवर राणा का बड़ा बयान
Google search engine