‘अगर कांग्रेस के घर में फूट नहीं होती तो नहीं आती ये नौबत’, राजस्थान के सियासी घमासान के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का बड़ा बयान, कांग्रेस विधायकों के राजभवन जाने के सीएम गहलोत के ऐलान पर बोले पूनियां- राज्यपाल से मिलना है लोकतांत्रिक अधिकार लेकिन कांग्रेस को करना चाहिए समय का इंतजार, हर व्यक्ति की होती है संवैधानिक जिम्मेदारी, सीएम गहलोत वाणी और लेखनी से हो गए हैं अधीर, कांग्रेस को करना चाहिए इस परिस्थिति में धैर्य से मुकाबला, कांग्रेस के डर को उन्होंने किया प्रकट, अगर उनके घर में फूट नहीं होती तो आज ये नौबत नहीं आती