काफिला जाम में फंसा तो भड़के शिक्षा मंत्री, ड्युटी कर रहे SHO को पढ़ाया ये कैसा पाठ?: कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाना SHO को पड़ा भारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को सीकर में ड्युटी कर रहे एक थानाधिकारी पर बिगड़ गए, थानाधिकारी को डांटते हुए सीकर एसपी से की शिकायत, सीकर के नवलगढ़ पुलिस सर्किल पर बैरिकैडिंग कर की जा रही थी वाहनों की जांच, इस दौरान वहां लग गया ट्रैफिक जाम, इस ट्रैफिक जाम में फंसा शिक्षा मंत्री डोटासरा का काफिला, ट्रैफिक जाम के बीच अपनी गाड़ी से उतरे मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां वाहनों की जांच कर रहे SHO कमल कुमार को जमकर फटकारा, डोटासरा बिफरते हुए बोले- वाहनों की जांच करनी है तो बाइपास पर जाओ, शहर में क्यों लगा रखा है जाम? जब थानाधिकारी ने एसपी के आदेश का दिया हवाला तो डोटासरा ने सीकर एसपी को मिला दिया फोन और थानाधिकारी की कर दी शिकायत, इसके बाद कुछ देर के लिए वाहनों की जांच बंद कर निकाला गया डोटासरा का काफिला, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई हैं गाइडलाइन, जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लोगों की बेवजह आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह की हुई है बैरिकेंडिंग, अब पुलिस सरकार के आदेशों की पालना करे, या मंत्री डोटासरा की लताड़ सुने ? ये वोट देने वाली जनता करे तय

काफिला जाम में फंसा तो भड़के शिक्षा मंत्री
काफिला जाम में फंसा तो भड़के शिक्षा मंत्री

Leave a Reply