स्वतंत्र देव सिंह पिछड़ों के अपमान पर कुछ बोलते तो योगी उनकी…- ओपी राजभर का विवादित बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जुबानबाजी पहुंची चरम पर, आगामी चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने साधा बीजेपी पर जोरदार निशाना, ओम प्रकाश राजभर ने विवादित बयान देते हुए कहा- ‘चुनाव के समय स्वतंत्र देव सिंह को आ रही है पिछड़ों की याद, वे धर्म के चश्मे पर दे रहे हैं बयान, लेकिन अभी तक जो पिछड़ों का अपमान होता रहा है उस पर स्वतंत्र देव सिंह नहीं बोले कुछ भी क्योंकि अगर उस समय बोल देते तो योगी आदित्यनाथ काट देते उनकी जीभ, बीजेपी में झूठ बोलने की ट्रेनिंग मिलती है नागपुर से, पिछड़े दलित लोग बीजेपी के हैं लोडर, बीजेपी के नेता वोट मांगने जा रहे हैं तो गांवों से भगाये जा रहे हैं, वे लोग आज नहीं मांग पा रहे गांव में वोट’
RELATED ARTICLES