“अगर पायलट आते हैं वापस तो मैं सबसे पहले उनको गले लगा लूंगा” – News18 को दिए इंटरव्यू में बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- सचिन पायलट बीजेपी में शामिल होना चाहते थे लेकिन उनके पास नहीं था संख्या बल, मैं सचिन पायलट के खिलाफ नहीं, ये बात राहुल गांधी भी जानते हैं, अगर सचिन पार्टी में आते हैं वापस तो मैं सबसे पहले उनको लगा लूंगा प्यार से गले, जब मैं एमपी बना था तब सचिन थे 3 साल के, मेरा उनके प्रति और उनके परिवार के प्रति है स्नेह, 40 साल से पारिवारिक सम्बन्ध हैं उनके परिवार से

Rahul In Jaipur
Rahul In Jaipur
Google search engine