महाराष्ट्र की सियासत में ‘आरक्षण की आग’, BJP अगर OBC आरक्षण नहीं दिला पाई तो छोड़ दूंगा राजनीति-फडणवीस : महाराष्ट्र में आरक्षण के मुद्दे पर सियासत तेज, भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार को घेरा, मुंबई में वेरायटी स्क्वायर चौक पर विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में चल रही गठबंधन की सरकार पर आरक्षण के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप, फडणवीस ने यहां तक कह दिया है- ‘उनकी पार्टी के सत्ता में आते ही स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की कर दी जाएगी शुरुआत, अगर बीजेपी ऐसा नहीं कर सकी तो वह छोड़ देंगे सियासत, आरक्षण के मुद्दे पर जिस तरह से सरकार ने अपना रुख पलटा है उसे देखते हुए संसद में इस मुद्दे को उठाएगी बीजेपी, आरक्षण से जुड़े मुद्दे का समाधान हो सकता है महाराष्ट्र में राज्य के स्तर पर, महाराष्ट्र सरकार चाहे तो एक कानून बनाकर ओबीसी आरक्षण को कर सकती है बहाल’