मुझे भी थे उपराष्ट्रपति पद के इशारे, चुप रहोगे तो बना देंगे, हमेशा बोलता रहूंगा किसानों के लिए- सतपाल मलिक: मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर मुखर रहने वाले मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने एक बार फिर फोड़ा ‘सियासी बम’, लाडनूं जाते समय झुंझुनू के बगड़ में एक होटल पर रुकने के दौरान राज्यपाल मलिक ने कहा कि- ‘उपराष्ट्रपति के लिए जगदीप धनखड़ डिजर्विंग कैंडिडेट थे, इसलिए बना दिया उपराष्ट्रपति, अच्छा किया, मुझे भी उपराष्ट्रपति पद के लिए थे इशारे, बोलूंगा नहीं तो बना देंगे, लेकिन मैने मना कर दिया, मैं किसान वर्ग के लिए बोलता रहूंगा हमेशा, राज्यपाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद जुड़ा रहूंगा किसानों के साथ, जहां भी होगी किसानों की लड़ाई, मैं पहुंच जाऊंगा वहां,’ इस दौरान देश में जारी ईडी की कार्रवाई को लेकर मलिक ने कहा- ‘भाजपा नेताओं पर भी डालने चाहिए कुछ ईडी के छापे, जिससे लोगों में जाए संदेश कि एक तरफा नहीं हो रही है कार्रवाई,’ राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रखने पर कहा- राजपथ नाम था बेहतर, बोलने और सुनने में लगता था अच्छा, लेकिन जो प्रधानमंत्री ने किया है वह भी है ठीक-ठाक

satypal malik
satypal malik

Leave a Reply