Politalks.News/Rajasthan/Beniwal. प्रदेश के झुंझुनूं में स्थित सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की बेरहमी से हत्या कर देने के मामले में सियासत गरमा गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की बेरहमी से हत्या के मामले को लेकर कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा किया. सांसद बेनीवाल ने कहा छात्र राजनीति से उभरते हुए युवा नेता की निर्मम हत्या कर देना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस कॉलेज के सामने एक हवैली में अनैतिक गतिविधियों को बंद करवाने के लिए राकेश सहित अन्य लोगो ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिए थे, परंतु कोई कार्यवाही अनैतिक गतिविधि संचालित करने वाले लोगो के विरुद्ध नहीं हुई और जिसके चलते छात्र नेता को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
आपको बता दें, बीती रात पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया अपने मित्र के साथ अपने घर आ रहे थे. इस दौरान झाझड़िया की गाड़ी को कुछ बदमाशों के गाड़ी ने टक्कर मारी. हमले को भांपकर राकेश झाझड़िया ने गाड़ी भगानी चाही लेकिन एक दूसरी कैंपर ने भी राकेश की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. उसके बाद बदमाशों ने राकेश झाझड़िया को गाड़ी से उतारकर सरियों से बुरी तरह पीटा. साथ ही उनके साथी के साथ भी मारपीट की और उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. साथी संजीव ने राकेश के पिता को फोन कर वारदात की जानकारी दी. उसके बाद गंभीर हालत में राकेश को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़े: गहलोतजी अगर सरकार नहीं संभल रही है तो छोड़ दिजिए, भाजपा संभाल लेगी- जोधपुर में गरजे शाह
वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में हत्या हो जाने का एक कारण इंटेलिजेंस फैलियर भी बताया और झुंझनू के जिला पुलिस अधीक्षक और कलक्टर को हटाने की मांग की. वहीं मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से इस हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए दिवगंत के परिजनों की मांगो पर सहमति व्यक्त करने की प्रदेश सरकार से मांग की.
यही नहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज है और एक के बाद एक गंभीर आपराधिक कृत्य राजस्थान में सरेआम कारित किए जा रहे हैं. उसके बावजूद सरकार गंभीर नहीं है. बेनीवाल ने कहा फिल्ड में कार्यरत अधिकतर पुलिस अफसरों की सांठ गांठ माफियाओं से है जो अपराध होने का एक बड़ा कारण है. वहीं हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर गहलोत वसुंधरा के आपसी गठजोड़ होने की बात को दोहराते हुए कहा कि वसुंधरा के शासन में फिल्ड में रहते हुए जिन अधिकारियों ने जमकर भ्रष्टचार किया उन्ही अधिकारियो को गहलोत ने आंखो का तारा बनाकर फील्ड में बैठा दिया इस कारण जनता के हितों पर लगातार कुठारघात हो रहा है.
यह भी पढ़े: मैडम राजे ने रावण रूपी गहलोत सरकार को उखाड़ने का दिलाया संकल्प तो गज्जू बना बोले हम सबकी नेता वसुंधरा
आपको बता दें, आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर कल यानी 11 सितम्बर 2022, रविवार को RLP के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग. खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ झुंझनु जिले में दिवगंत छात्र नेता राकेश झाझड़िया के परिजनों से मुलाकात कर तमाम घटना की जानकारी लेने झुंझनू पहुचेंगे. उनके साथ सीकर, चुरू, झुंझनू व जयपुर के जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य तथा उक्त जिलों के पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य साथ रहेंगे.