Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब महज 14 महीनों का समय बचा है. ऐसे में भाजपा के तमाम दिग्गज अब राजस्थान की तरफ नजर टिका के बैठे हैं. यही कारण है कि पिछले 6 महीने में बीजेपी के एक के बाद एक दिग्गज नेता राजस्थान का रुख कर रहे हैं. मई महीने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रदेश का दौरा किया तो वहीं एक महीने के बाद उन्होंने उदयपुर में एक रैली में भाग लिया और अब ठीक एक महीने के बाद सितंबर में अमित शाह के दौरे ने प्रदेश की सियासत गरमा दी है. अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने अपने दौरे के दूसरे दिन जोधपुर में आयोजित क्षेत्रीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि, ‘विकास की दौड़ में राजस्थान पिछड़ रहा है और राजस्थान अपराध की राजधानी बन रहा है. कांग्रेस विकास नहीं सिर्फ तुष्टीकरण ही कर सकती है.’
शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान में सवा साल बाद होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने जोधपुर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री का प्रदेश भाजपा के दिग्गजों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई दिग्गज मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर उन्हीं के गढ़ में जमकर बरसे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘आज जिस प्रकार की राजस्थान में सरकार चल रही है, उससे हम सभी दुखी हैं. राजस्थान में चल रही सरकार ने प्रदेश को विकास में सबसे पीछे ले जाने का कार्य किया है. अभी देश में कांग्रेस की दो सरकारें है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों का चुनाव 2023 में है. इन दोनों राज्यों में अगर भाजपा सरकार बनती है तो कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचेगा.’
यह भी पढ़े: मैडम राजे ने रावण रूपी गहलोत सरकार को उखाड़ने का दिलाया संकल्प तो गज्जू बना बोले हम सबकी नेता वसुंधरा
प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘मोदी सरकार ने पेट्रोल डिजल पर टैक्स कम किया लेकिन गहलोत सरकार ने कम नहीं किया. आज पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल- डिजल बिजली राजस्थान की जनता को मिल रही है. हमारी सरकार आई तो हम टैक्स कम करेंगे और सस्ती बिजली भी देंगे.’ अमित शाह ने रैली में शामिल बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि, ‘अगर जनता को राहत देनी है तो इसके लिए 2023 में भाजपा की सरकार बनानी होगी. हमें 2024 में मोदी सरकार की वापसी के लिए लोकसभा की सभी सीटें उनकी झोली में डालनी है लेकिन इससे पहले 2023 में गहलोत सरकार को हटाकर दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी है.’ यही नहीं अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान शाह ने वसुंधरा राजे की पूर्ववर्ती सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वसुंधरा ने भामाशाह योजना दी, 5 रुपए में भोजन दिया, गौरव पथ दिया और किसानों का कर्जा माफ किया था.’
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘अभी-अभी राहुल बाबा, भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं. राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं. मैं राहुल बाबा और कांग्रेसियों उनका संसद एक भाषण याद दिलाता हूं. राहुल बाबा ने कहा था कि भारत राष्ट्र है ही नहीं. अरे राहुल बाबा, किस किताब में पढ़े हो आप? ये तो वो राष्ट्र है जिसके लिए लाखों, लाख लोगों ने प्राणों की आहुति दे दी.’ पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ’10 दिन के अंदर किसानों का ऋण माफ करने का क्या हुआ? युवाओं को 3,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का क्या हुआ? 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का क्या हुआ? कांग्रेस सिर्फ खोखले वादे कर सकती है, वादों को पूरा नहीं कर सकती है.’
यह भी पढ़े: टी-शर्ट के बाद अब पादरी के विवादित बयान को लेकर भाजपा ने राहुल और कांग्रेस पर बोला हमला
अमित शाह ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार विकास का काम नहीं कर सकती है. रोड़ नहीं बना सकती, बिजली नहीं दे सकती, रोजगार नहीं दे सकती है. कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की, तुष्टिकरण कर राजनीति कर सकती है. क्या प्रदेश की जनता हमारे भाई कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या हुई, ये आप सहन कर लेंगे क्या? करौली की हिंसा को सहन करेंगे क्या? हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाना सहन करेंगे क्या? अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ना सहन करेंगे क्या? करौली, मालपुरा, जोधपुर सहित कहीं पर जो दंगे हुए वे कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके करवाए हैं.’ वहीं कामां में अवैध खनन के विरोध में संत द्वारा आत्मदाह करने पर शाह ने तंज कसा कि, ‘गहलोतजी अगर सरकार संभल नहीं रही है तो छोड़ दिजिए भाजपा संभाल लेगी.’