टी-शर्ट के बाद अब पादरी के विवादित बयान को लेकर भाजपा ने राहुल और कांग्रेस पर बोला हमला

सिर्फ चुनाव के समय ही राहुल गांधी को आती है मंदिर की याद, चुनाव खत्म होने के साथ ही उनका हिंदू विरोधी चेहरा आ जाता है सामने, ठीक नवरात्र से पहले मां शक्ति और मां भवानी के अपमान के इस वीडियो ने सबके ह्रदय को कर दिया है व्यथित, भारत तोड़ो के प्रतीक के साथ भारत जोड़ो?- बीजेपी

'यात्रा के बढ़ते जनाधार से हताश भाजपा'
'यात्रा के बढ़ते जनाधार से हताश भाजपा'

Politalks.News/Congress. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों काफी चर्चाओं में है. यात्रा को शुरू हुए अभी 4 दिन ही हुए हैं कि इसी बीच यात्रा के बढ़ते जनाधार ने बीजेपी को चिंतित कर दिया है. यही कारण है कि बीजेपी ने कांग्रेस की इस यात्रा और राहुल गांधी पर पर हमला तेज कर दिया है. बीजेपी ने जहां एक ओर राहुल गांधी की महंगी टी शर्ट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा, तो वहीं अब राहुल गांधी के एक वायरल वीडियो के जरिए कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. दरअसल, राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया से उनकी मुलाकात और उस समय उनके बीच हुए संवाद को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. वायरल हो रहे वीडियो में जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी के सामने ये कहते नजर आ रहे हैं कि जीसस ही असली भगवान हैं. अब इस वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. भाजपा की ओर से संबित पात्रा, शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय ने वार किया है तो वहीं कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने पलटवार किया है.

आपको बता दें, भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तमिलनाडु में कन्याकुमारी के मुट्टीडिचन पराई चर्च में पादरी जॉर्ज से मुलाकात की थी. यहां राहुल ने पादरी से पूछा कि जीजस क्राइस्ट ईश्वर का एक रूप हैं न? इस पर पोन्नैया ने कहा- ‘ईसा मसीह ही असली भगवान हैं.’ पोन्नैया के बयान के कारण देश की सियासत गरमा गई है. यह पहला मौका नहीं है जब पोन्नैया ने विवादित बयान दिया है. पिछले साल जुलाई में पोन्नैया को मदुरई से गिरफ्तार किया गया था. 18 जुलाई को अरुमनाई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोनावायरस लॉकडाउन के समय में चर्चों के बंद होने और प्रार्थना सभाओं पर बैन को गलत बताया था. इसी बैठक में पादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान भी दिया था. पोन्नैया ने कहा था कि मैं लिखकर दे सकता हूं कि मोदी के आखिरी दिन दयनीय होंगे. हालांकि मामला बढ़ने के बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी.

यह भी पढ़े: जिस भी प्रदेश में होगी ‘आप’ की सरकार, वहां संविदा कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का- केजरीवाल

इसी बीच अब सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और पादरी के बीच संवाद का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला तेज कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, ‘सिर्फ चुनाव के समय ही राहुल गांधी को मंदिर की याद आती है और चुनाव खत्म होने के साथ ही उनका हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ जाता है. इस वीडियो के माध्यम से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सच्चाई सबके सामने आ गई है. ठीक नवरात्र से पहले मां शक्ति और मां भवानी के अपमान के इस वीडियो ने सबके ह्रदय को व्यथित कर दिया है. इससे पहले भी कई बार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने हिंदू धर्म का अपमान किया है- चाहे वो भगवान राम को नकारने का विषय हो या उनके अस्तित्व को लेकर सबूत मांगने का विषय रहा हो और आज उन्होने मां शक्ति का अपमान किया है.’ इसके साथ ही बीजेपी सांसद शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

शहजाद पूनावाला ने कहा कि, ‘राहुल गांधी जॉर्ज पोन्नैया से मिले थे जो ये कहते हैं कि शक्ति के विपरीत यीशु ही एकमात्र भगवान हैं. इस आदमी को पहले भी ऐसे नफरत के कारण गिरफ्तार किया गया था. तब उसने ये भी कहा था कि जूते पहनता हूं जिससे भारत माता की अशुद्धता हमें दूषित न करे.’ अंत में पूनावाला ने कहा कि, ‘भारत तोड़ो के प्रतीक के साथ भारत जोड़ो?’ वहीं आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं. अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘जो बहुसंख्यक समुदाय को लेकर विवादास्पद रहे पादरी से मिलना राहुल गांधी की भारत जोड़ो का विचार है तो ये यात्रा दिखावा है. राहुल गांधी नफरत फैलाने वालों के साथ अपना समय क्यों बिता रहे हैं?’

यह भी पढ़े: झारखंड में सियासी संकट बरकरार, झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी के 8 विधायकों की जाएगी सदस्यता

दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने कहा कि, ‘भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है. ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. भारत जोड़ो यात्रा के सफल शुरूआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं.’ आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा पहनी गई सफेद रंग की टी-शर्ट पर निशाना साधा था. भाजपा का कहना है कि, ‘वो बेहद महंगे ‘बर्बरी’ ब्रांड की है, जिसकी कीमत हजारों में है उसे पहनकर महंगाई के खिलाफ रैली कर रहे हैं. बीजेपी ने राहुल के टीशर्ट के हु-ब-हु क फोटो भी पोस्ट की जिसमें इस टिशिरे की कीमत 41 हजार 247 रूपये लिखी हुई है. तो वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले को तूल पकड़ता देख कांग्रेस भी पलटवार की मुद्रा में आ गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस लाख के सूट और डेढ़ लाख के चश्मे वाले विवाद की याद दिलाते हुए भाजपा पर निशाना साधा.

Leave a Reply