Politalks.News/ArvindKejriwal. दिल्ली के बाद पंजाब में सत्ता पर काबिज होने के बाद से आम आदमी पार्टी की निगाहें गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा पर टिक गई हैं. साल के अंत में गुजरात और हिमचाल प्रदेश में तो चुनाव होने ही हैं लेकिन पंजाब और दिल्ली की सीमा से सटे हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी पूरी तरफ एक्टिव हो गई है. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक तरफ जहां संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ वह बीजेपी विरोधी वोटर्स को एकजुट करके अपनी ओर लाने की कोशिश में हैं. यही नहीं आम आदमी पार्टी सरकार चुनावी राज्यों में जनता की पसंद के वादों के सहारे उनके मन को जीतने की कोशिश में जुटी है. इसी कड़ी में आज अरविंद केजरीवाल ने देश भर के संविदाकर्मियों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि, ‘देश में जहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी वहां के सभी संविदाकर्मियों को पक्का किया जाएगा.’
आपको बता दें, दिल्ली के बाद पंजाब में जीत के बाद अब देश के अन्य राज्यों में भी पार्टी के विस्तार में जुट गई है. इसका कारण भी है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए सभी वादे आप सरकार पूरा कर रही है, तो पंजाब में भी पार्टी उसी क्रम में आगे बढ़ रही है. पंजाब में हाल ही में मुफ्त बिजली के एलान को पूर्ण करने के बाद अब 8736 संविदा टीचर्स को पक्का करने की घोषणा की गई है. अब इसे अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर आम आदमी पार्टी आगे बढ़ने रही है. शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘जहां एक ओर पूरे देश में अन्य सरकारें पक्की सरकारी नौकरियां खत्म करके संविदा कर्मचारी भर्ती कर रही हैं तो वहीं पंजाब की “AAP” सरकार ने संविदा कर्मियों को पक्का करना शुरू किया है.‘
यह भी पढ़े: झारखंड में सियासी संकट बरकरार, झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी के 8 विधायकों की जाएगी सदस्यता
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस वाले दिन एक बहुत बड़ी घोषणा की थी. यह घोषणा न केवल पंजाब के लिए बल्कि पूरे देश के लिए और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने 8736 संविदा टीचर्स पक्के करने की घोषणा की थी. यह देश में पहली बार हो रहा है. पूरे देश में हवा यह चल रही है कि सरकारी नौकरी खत्म करो, सरकारी पदों पर भर्ती मत करो और उनकी जगह कच्चों को लगाओ और उनकी पूरी जिंदगी संविदा कर्मचारी के तौर पर बीत जाती है. पंजाब में और भी संविदा कर्मचारी हैं उन को पक्का करने पर मान साहब की सरकार काम कर रही है.’
पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘थोड़ा समय इसलिए लग रहा है ताकि कल को कोर्ट में कोई उसको चुनौती दे तो मामला नहीं टिक जाए वरना आज खानापूर्ति करने के लिए दिखाने के लिए कर दिया और कल को कोर्ट में मामला जाएगा और सरकार केस हार गई तो कर्मचारियों के साथ धोखा हो जाएगा. इनमें कई कर्मचारी ऐसे थे जो पिछले 10 से 15 सालों से धरने प्रदर्शन कर रहे थे टंकी पर चढ़े हुए थे. कुछ की उम्र भी ज्यादा हो गई थी लेकिन उनको रियायत दी जा रही है. एक धारणा है कि पक्के कर्मचारी काम नहीं करते यह बिल्कुल गलत है. दिल्ली के अंदर हमने दिखाया कि शिक्षा क्रांति उन्हीं पक्के टीचर्स और गेस्ट टीचर्स की वजह से आई. दिल्ली में लगभग 60, 000 टीचर्स काम कर रहे हैं.
केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘पहले इन टीचर्स को दिल्ली में बदनाम किया जाता था कहा जाता था सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती टीचर आते हैं पेड़ के नीचे बैठकर महिलाएं स्वेटर बुनती रहती हैं उन्हीं टीचर से शिक्षा क्रांति करके दिखायी. हमारे उन्हीं सरकारी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ ने कमाल करके दिखाया है. दिल्ली आधा राज्य है हमारे पास पावर कम है. लेकिन यह जो हवा पंजाब से निकली है कि सरकारी नौकरी पर पक्के कर्मचारी होने चाहिए. संविदा कर्मचारी का सिस्टम खत्म होना चाहिए यह पूरे देश में जाएगा. मैं सभी राज्यों से अपील करता हूँ कि जैसे पंजाब सरकार ने किया वैसे ही अन्य राज्य सरकारें भी संविदा कर्मचारियों को पक्का करें. केंद्र सरकार भी संविदा कर्मचारियों को पक्का करें. देश में जहां भी हमारी सरकार बनेगी हम वहां संविदा कर्मचारियों को पक्का करेंगे.’