‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे’– हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद बिश्नोई के निशाने पर राहुल: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हुई हार, इस हार के पीछे आलाकमान से नाराज चल रहे दिग्गज कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग को माना जा रहा है वजह, वहीं कुलदीप बिश्नोई के एक तंज भरे ट्वीट के जरिए आलाकमान पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखा– ‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते’, कुलदीप बिश्नोई यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर साधा निशाना, दरअसल बिश्नोई हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ना बनाए जाने के कारण आलाकमान से चल रहे थे नाराज, अपनी बात रखने के लिए बिश्नोई ने कई बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मांगा था मुलाकात का समय, लेकिन नहीं मिला समय, ऐसे में बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की बजाय निर्दलीय प्रत्याशी को दिया अपना मत, वोट और ट्वीट के साथ बिश्नोई ने जाहिर की अपनी नाराजगी

हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद बिश्नोई के निशाने पर राहुल
हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद बिश्नोई के निशाने पर राहुल

Leave a Reply