महामंत्री की औकात नहीं मुझे नोटिस दे, ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाऊंगा सब हो जाएंगे चारों खाने चित्त- रोहिताश्व: प्रदेश भाजपा द्वारा जारी किए गए अनुशासनात्मक नोटिस पर पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा का बड़ा बयान- ‘भाजपा मेरी मां, और मां को नहीं होने दे सकता नुकसान, प्रदेश महामंत्री की औकात नहीं है कि वो मुझे दे नोटिस, या तो प्रदेशाध्यक्ष देते नोटिस या फिर संगठन महामंत्री देते, यदि उनकी आज्ञा से दिया गया है नोटिस, तो अक्षरश: दूंगा नोटिस का जवाब, ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाऊंगा की सब हो जाएंगे चारों खाने चित्त, फिलहाल संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर हैं बाहर, जयपुर लौटने पर करुंगा उनसे मुलाकात’, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा के नाम से जारी हुआ है रोहिताश्व शर्मा को नोटिस
RELATED ARTICLES