आखिर कैसे लगाई सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट कैम्प में सेंध? राजस्थान की बड़ी सियासी खबर: दानिश अबरार, चेतन डूडी, प्रशांत बैरवा और रोहित बोहरा जैसे कट्टर पायलट समर्थकों को तोड़कर लगाई सेंध, जानकार सूत्रों की मानें तो अशोक गहलोत के बेहद करीबी और तीन बार विधायक रह चुके प्रद्युम्न सिंह की है इसके पीछे की अहम भूमिका, विधायक रोहित बोहरा के पिता हैं प्रद्युम्न सिंह, प्रद्युम्न सिंह ने कराई रोहित बोहरा से मुख्यमंत्री गहलोत की बात, फिर रोहित बोहरा ने कराई बाकी के तीनों विधायकों की बात, मुख्यमंत्री गहलोत ने समझाया चारों विधायकों को कि पायलट के साथ नहीं है राजनीतिक भविष्य सुरक्षित, इसके साथ ही सीएम गहलोत ने चारों को सरकार में अहम जिम्मेदारी देने का भी दिलाया भरोसा, इसके बाद चोरों रविवार की अलसुबह 4 बजे लौटे जयपुर, फिर चारों ने अलग-अलग सीएम गहलोत से की बात, इसके बाद चारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया गहलोत के साथ होने का एलान, और इस तरह पायलट खेमे कमजोर कर दिया राजनीति के जादूगर ने

Img 20200715 Wa0111
Img 20200715 Wa0111
Google search engine