हार का दंश झेल रही हिमाचल की भाजपा को लगा एक और बड़ा झटका, नड्डा के करीबी नेता ने दिया इस्तीफा: उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को लगा एक और बड़ा झटका, हिमाचल भाजपा के उपाध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सांसद कृपाल परमार ने पार्टी नेतृत्व को तानाशाह करार देते हुए अपने पद से दिया इस्तीफा, 24-25 नवंबर को होने वाली महत्वपूर्ण कोर ग्रुप और राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक से ठीक एक दिन पहले परमार का इस्तीफा है बीजेपी के लिए बड़ा झटका, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के करीबी माने जाते हैं परमार, कांगड़ा के फतेहपुर से विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट से वंचित कर दिया गया था परमार को, पिछले महीने ही चेताया था परमार ने, कहा था- ‘उनके जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता वर्तमान व्यवस्था में कर रहे हैं अपमानित महसूस, मैंने पार्टी के मंच पर इन मुद्दों को उठाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं कहा गया क्योंकि लोग सुनने को तैयार नहीं थे,’ 26 नवम्बर को निर्धारित की गई है हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक