केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी कल, तीनों कृषि कानूनों की वापसी से सम्बंधित विधेयक को मिलेगी मंजूरी: कल सुबह 11.30 बजे दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, सूत्रों की मानें तो तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए इस बैठक में लाया जा सकता है विधेयक, केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ परामर्श करने के बाद विधेयक को दिया अंतिम रूप, पिछले साल कानून में पारित तीनों कृषि विधेयकों को वापस लेना है इस विधेयक का उद्देश्य, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के अपने वादे को जल्दी से पूरा करने के लिए हैं तैयार, 19 नवंबर, 2021 को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए की थी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा, राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा करते हुए देश से मांगी थी माफी, इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मनाया था जमकर जश्न