अबरार के आश्वासन के बाद बेरोजगार महासंघ का यूपी कूच स्थगित, यादव ने दी चेतावनी, दिया 2 दिन का समय: बेरोजगार युवाओं को मनाने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के धरना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार दानिश अबरार, बेरोजगारों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और जल्द से जल्द सभी मांगों का निस्तारण करवाने का दिया आश्वासन, अबरार के आश्वासन के बाद फिलहाल बेरोजगार युवाओं ने अपना यूपी कूच किया स्थगित, महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने दानिश अबरार से कहा कि वे आर-पार की लड़ेंगे लड़ाई, साथ ही दी चेतावनी कि सरकार ने नहीं मानी उनकी मांग तो वे 26 नवंबर को करेंगे यूपी कूच, पिछले 41 दिन से राजधानी के शहीद स्मारक पर विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं का चल रहा है आंदोलन, सरकार से कई बार वार्ता विफल होने के बाद बेरोजगार युवाओं ने दी थी चेतावनी- यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे करेंगे यूपी कूच, यूपी में महापड़ाव डालकर प्रियंका और राहुल गांधी की रैलियों में जताएंगे विरोध, चेतावनी के बाद धरना स्थल पर पहुंच कर सीएम गहलोत के सलाहकार बने दानिश अबरार ने संभाली बात, जल्द से जल्द बेरोजगारों की मांगों का निस्तारण करवाने के लिए मांगा 2 दिन का समय

fe4ozcyx0aikpab
fe4ozcyx0aikpab

Leave a Reply