सोनभद्र घटना के ट्रेक पर आगे बढ़ रही यूपी पुलिस, हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका और यूपी पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, दोनों को पुलिस ले गई हाइवे के एफ-1 गेस्ट हाउस, पिछले साल जुलाई में भी कुछ ऐसा ही हाई वोल्टेज ड्रामा किया था प्रियंका गांधी ने, सोनभद्र के घोरवेल तहसील के उभ्भा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई थी 10 लोगों की हत्या, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गईं प्रियंका, बीच रास्ते पुलिस ने रोका तो बीच सड़क पर धरने पर बैठ गई प्रियंका, बाद में पुलिस ने प्रियंका को हिरासत में लेकर गेस्ट हाउस में किया कैद, बाद में पीड़ित परिवारों के सदस्यों को वहीं बुलाकर कराई मुलाकात, इससे पहले एक मामले में भी प्रियंका को लिया था हिरासत में, हंगामा तेज हुआ तो सरकारी जीप में बिठाकर अकेले पीड़ितों के घर लेकर गई थी पुलिस