सोशल मीडिया पर दिखा हनुमान बेनीवाल का जलवा, ट्रेंड हुआ #राजस्थान_मांगे_हनुमान

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान मांगे हनुमान ट्वीटर पर हो रहा ट्रेंड, राजनीतिक बयानबाजी को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले RLP मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज सोशल मीडिया पर है सुर्खियों में, राजस्थान मांगे हनुमान हैशटेग ट्वीटर पर कर रहा है दूसरे नंबर पर ट्रेंड, सांसद हनुमान बेनीवाल के बतौर सांसद चार वर्ष पूर्ण होने पर उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा ट्विटर पर चलाया जा रहा है अभियान, राजस्थान मांगे हनुमान हैशटैग के साथ समर्थकों द्वारा किए जा रहे है ट्वीट, एक ट्विटर यूजर ने लिखा- नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को लोक सभा में अपनी मौजूदगी,उठाए गए मुद्दो और उनकी सक्रियता की बदौलत मिली विख्यात मैगजीन फेम इंडिया में ‘कर्मयोद्धा’ के रूप में जगह !,

Google search engine