गुर्जर बलिदान दिवस पर सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, साथ ही कही ये बात

Gurjar Sacrifice Day
Gurjar Sacrifice Day

गुर्जर बलिदान दिवस आज, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, पायलट ने ट्वीट कर कहा- राजस्थान में समाज हित एवं अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले साथियों को मैं हृदय से भावभीनी श्रद्धांजलि करता हूँ अर्पित, आपके इस समर्पण एवं बलिदान को सदैव किया जाएगा याद, दरअसल गुर्जर समाज के लिए आज का दिन 23 मई है कभी नहीं भूलने वाला दिन, आज के दिन को गुर्जर समाज के लोग 2008 के बाद से ‘गुर्जर आंदोलन बलिदान दिवस’ के रूप में मनाते हैं, आज ही के दिन गुर्जर आंदोलन के दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प में 73 लोगों की गई थी जान

Google search engine