राजस्थान के सियासी घमासान के बीच हनुमान बेनिवाल का बड़ा बयान: राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावो के बाद जब सरकार का गठन हुआ तब श्री सचिन पायलट ही सीएम पद के असली हकदार थे, मगर दिल्ली में कुछ नेताओं की परिक्रमा व चाटुकारिता करके गहलोत जी सीएम बन गए !, अशोक गहलोतजी को खुद की पार्टी के विधायकों पर ही भरोसा नही रहा, ऐसे में पुलिस व अन्य माध्यमो से वो राजस्थान कांग्रेस के विधायकों पर दबाव बना रहे है, उनकी बाड़ाबंदी कर रहे है, गहलोत जी आप में जरा सी भी नैतिकता बची है तो आपको खुद आगे आकर त्याग पत्र दे देना चाहिए

582942 Hanuman Beniwal File Pic
582942 Hanuman Beniwal File Pic
Google search engine