नागौर जिले के युवक की निर्मम हत्या पर बेनीवाल ने जताई नाराजगी, तेलंगाना अधिकारीयों को दी चेतावनी: नागौर जिले ताऊसर निवासी नीरज पंवार की हैदराबाद के बेगम बाजार में हुई हत्या, पंवार की निर्मम हत्या पर नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने जताई नाराजगी, सांसद बेनीवाल ने की तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय व पुलिस महानिदेशक को ट्वीट करके घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, वहीं सांसद ने मामले में को लेकर वहां के स्थानीय अधिकारियों से दूरभाष पर भी वार्ता की, सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नागौर संसदीय क्षेत्र के ताऊसर निवासी युवक नीरज पंवार की हैदराबाद के बेगम बाजार में हत्या का दु:खद प्रकरण संज्ञान में आया है , मामलें में स्थानीय पुलिस प्रशासन तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध करें कड़ी कानूनी कार्यवाही, सभी हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो जल्द ही मैं करूंगा तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR से से दूरभाष पर बात’
RELATED ARTICLES