मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम कम करके दी बड़ी राहत, अब राज्य सरकार दे जनता को राहत- राजे: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा के बाद शुरू हुई सियासत, जहां सीएम गहलोत ने इसे कांग्रेस के दबाव का बताया असर तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से की मांग, कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क 8 रु व 6 रु प्रति लीटर घटाने का निर्णय लेकर देश की जनता को दी है बड़ी राहत, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क घटाने से अब देश में पेट्रोल 9.5 रु व डीजल 7 रु प्रति लीटर मिलेगा सस्ता, वहीं उज्ज्वला योजना में 12 सिलेंडर तक 200 रु प्रति गैस सिलेंडर सब्सिडी देने का निर्णय भी लिया है मोदी सरकार ने, जिससे 9 करोड़ माताओं-बहनों को मिलेगी बड़ी सहायता, पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार कोसती रही है केन्द्र को, जबकि केन्द्र सरकार ने दो बार एक्साइज ड्यूटी कर दी है कम, अब राज्य सरकार को भी पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर जनता को देनी चाहिए राहत
RELATED ARTICLES