सलाहकार बनाए गए विधायकों को CM गहलोत ने किया ‘ओब्लाइज’, सलाहकार समिति बनाकर दिया ये अधिकार: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किया ‘मुख्यमंत्री सलाहकार समिति‘ का गठन किया गया है, जो राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए देगी सलाह, खुद मुख्यंन्त्री गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा- राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री सलाहकार समिति’ का किया गया है गठन, इस समिति में हैं 6 सलाहकार सदस्य व 1 सदस्य सचिव, समिति में विधायक जितेन्द्र सिंह, बाबूलाल नागर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा व दानिश अबरार को सलाहकार सदस्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव को बनाया गया है सदस्य सचिव, सलाहकार सदस्य, निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रों के दौरे कर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में समय-समय पर कराएंगे अवगत कराएंगे, इस समिति का प्रशासनिक विभाग होगा सामान्य प्रशासन विभाग, इस तरह संकटकाल में साथ देने वाले इन विधायकों को पहले सलाहकार और अब समिति में लेकर सीएम गहलोत ने किया ओब्लाइज

img 20220522 092914
img 20220522 092914
Google search engine