पशुओं के लिए चारे की कमी और बढ़ी हुई लागत पर बेनीवाल ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से की ये बड़ी मांग: प्रदेश में पशुओं के लिए चारे की कमी और उसकी बढ़ी हुई लागत पर नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने जताई चिंता, सांसद बेनीवाल ने पशुआहार को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना और की ये बड़ी मांग- ‘राजस्थान की एक बड़ी आबादी है जुड़ी हुई है पशुपालन से, लेकिन पशुओं के लिए चारे की कमी होने और चारे की अत्यंत बढ़ी हुई लागत है चिंता का विषय, प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से आने वाले पशुआहार (भूसे) पर वहां की सरकारों ने प्रतिबंध लगाकर प्रदेश के पशुपालकों को किया है आहत, मेरी केंद्र सरकार से मांग है कि उक्त राज्यों को निर्देशित करके ऐसे प्रतिबंधों को हटाया जाए, क्योंकि यह है मुक पशुओं के साथ अन्याय, एक तरफ हम अखंड भारत की करते हैं बात वहीं दूसरी तरफ ऐसे प्रतिबंध लगाकर कौनसे भारत की कर रहे हैं बात?’
RELATED ARTICLES