बीजेपी में भेजने की इतनी ही जल्दी है तो सपा से क्यों नहीं निकाल देते बाहर- शिवपाल का अखिलेश पर पलटवार: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच तल्ख हुई बयानबाजी, बीजेपी चाचा शिवपाल को लेने में क्यों कर रही है देरी- अखिलेश के इस बयान को शिवपाल ने बताया गैर जिम्मेदाराना जवाब, चाचा ने कहा- ‘अखिलेश का है यह गैर जिम्मेदाराना और नादानी वाला बयान, समाजवादी पार्टी के 111 विधायक हैं और मैं उनमें से एक हूं, अगर वो मुझे बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो पहले समाजवादी पार्टी से तो निकाल दें,’ शिवपाल ने कहा- ‘जब समय आएगा तब वे सभी को अपने फैसले के बारे में खुद देंगे जानकारी,’ आजम के सवाल पर फिर बोले शिवपाल- आजम पर हो रहे जुल्म के खिलाफ समाजवादी पार्टी को लोकसभा और विधानसभा में बैठ जाना चाहिए था धरने पर, नेताजी मुलायम सिंह यादव को भी धरने में करते शामिल, तो जरूर आजम खान के साथ होता न्याय
RELATED ARTICLES